बैंक बाजार लाएगा आईपीओ,1500 कर्मचारियों की करेगा भर्ती
मुंबई- ऑनलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज मार्केटप्लेस के तौर पर काम करने वाली फिनटेक कंपनी बैंक-बाज़ार अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का इरादा अपने आईपीओ को 2023 तक बाजार में लिस्ट कराने का है। कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार 7 अप्रैल को दी।
कंपनी ने मार्च 2022 में पहली बार मुनाफा दर्ज करने की जानकारी भी गुरुवार को ही दी है। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बैंक बाज़ार ने नए कारोबारी साल के दौरान अलग-अलग विभागों में कुल मिलाकर 1500 से ज्यादा नए कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना भी बनाई है।
इस भर्ती अभियान का मकसद कंपनी के प्रोडक्ट्स के दायरे को आगे बढ़ाना है, जिनमें को-ब्रांडेड क्रेडिट प्रोडक्ट्स, मसलन क्रेडिट कार्ड्स और अनेक बैंकों और NBFC की तरफ से दिए जाने वाले पर्सनल लोन शामिल हैं। कंपनी को भरोसा है कि अगले दो साल में उसके 10 लाख को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बाजार में मौजूद होंगे।
बैंक-बाजार ने 2021-22 के दौरान अपने निगेटिव मार्जिन को घटाकर करीब आधा करने में सफलता हासिल की है। 2020-21 में यह निगेटिव मार्जिन 51.5 फीसदी था, जो 2021-22 में घटकर करीब 25 फीसदी रह गया। सिकोइया और अमेज़न द्वारा समर्थित इस फिनटेक कंपनी ने मार्च 2022 में खत्म कारोबारी साल के दौरान 100% CAGR के साथ 156 करोड़ रुपये का एन्यूलाइज़्ड रेवेन्यू हासिल करने का एलान भी किया है।