दो कंपनियों के आईपीओ में निवेश का मिलेगा अवसर, जानिए क्या हैं डिटेल्स
मुंबई- अगर आप निवेश इंतजार कर रहे हैं तो आपकी अच्छी कमाई के लिए दो कम्पनियों का आईपीओं आने वाला है। जिसमें पैसा निवेश करके आप अच्छी रिटर्न हासिल कर सकते हैं। क्योंकि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने दो कंपनियों के IPO के आवेदन को मंजूरी दे दी है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज और निर्माण कंपनी उदयशिवकुमार इन्फ्रा शामिल हैं।
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बताया कि इन दो कंपनियों ने पिछले साल अगस्त और सितंबर के दौरान उसके पास IPO डॉक्युमेंट्स जमा कराए थे। सेबी ने 16 जनवरी को दोनों कंपनियों के लिए निष्कर्ष जारी किए। बता दे कि किसी भी कंपनी को IPO लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है। बता दें कि IPO से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी के विस्तार और जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
दस्तावेजों के अनुसार, एवलॉन टेक्नोलॉजीज के IPO में 400 करोड़ रुपए तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रोमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा 625 करोड़ रुपए तक की बिक्री की पेशकश (OFS) लाई जाएगी। कंपनी 80 करोड़ रुपए तक के आईपीओ-पूर्व नियोजन पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नये निर्गम का साइज घट जाएगा।
इस आईपीओ के जरिए मिली राशि का कंपनी अपने कर्ज के निपटारे के लिए करेगी. इसके साथ ही कंपनी अपने वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के साथ ही वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को भी पूरा करेगी।