नायका का शेयर 35 पर्सेंट टूटा, जानिए अब कहां जाएगा इसका भाव
मुंबई- शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट के दौरान नए जमाने के टेक शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। नायका के शेयरों में भी यह दबाव देखा जा रहा है, जिसके चलते यह 2,574 रुपये के अपने सर्वकालिक शिखर से 35 फीसदी नीचे लुढ़क गया है। वहीं पिछले एक महीने में नायका के शेयरों की कीमतों में करीब 24 फीसदी की गिरावट आई है।
नायका की लिस्टिंग नवबंर 2021 में हुई थी। नायका के शेयरों ने 26 नवंबर 2021 को BSE पर 2,574 रुपए का अपना सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ था। तब से अब तक यह करीब 35 फीसदी लुढ़कने के बावजूद अभी भी अपने 1,125 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 45 फीसदी ऊपर है।
सेबी रजिस्टजर्ड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस फर्म Piper Serica के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने बताया कि नायका के शेयरों में इसकी ग्लोबल समकक्ष कंपनियों के तरह दबाव देखा जा रहा है। पूरी दुनिया में ऑनलाइन मार्केटप्लेस वाली कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई है। सबसे अधिक गिरावच चीन के शेयर बाजार में देखी जा रही है, जहां ऑनलाइन मार्केटप्लेस अपने कई सालों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरें बढ़ाने का संकेत दिया है। इसके चलते निवेशकों ने अधिक वैल्यूएशन वाली कंज्यूमर टेक कंपनियों से पैसे निकालकर सुरक्षित रखने शुरू कर दिए है, जिसका असर इनके शेयरों पर देखने को मिल रहा है। अग्रवाल का कहना है नायका जब तक अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान नहीं कर देती, तब तक उसके शेयर प्राइस पर दवाब बना रहेगा।
इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने साल 2012 में FSN E-Commerce Ventures Ltd की स्थापना की थी, जो नायका नाम से एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस चलाती है। नायका अपने प्लेटफॉर्म पर ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट बेचती है। इसके दो बिजनेस वर्टिकल हैं- Nykaa और नायका फैशन।
च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया ने निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि अगर नायका के शेयर की कीमत 1,570 के स्तर से नीचे जाती है, तो निवेशकों को इस लेवल पर खरीदानी से बचना चाहिए क्योंकि स्टॉक फिर 1,400 रुपए के स्तर तक फिसल सकता है। यह इस समय 1650 के करीब है।