वेदांता फैशन लाएगी 2500 करोड़ रुपए का आईपीओ, मान्यवर और मोहे हैं इसके ब्रांड
एथनिक वियर बेचने वाली कंपनी वेदांता फैशंस प्राइवेट लिमिटेड का IPO इसी साल आने को तैयार है। यह करीब 2,500 करोड़ रुपए का हो सकता है। एथनिक कपड़ा बनाने वाले ब्रांड मान्यवर, मोहे और मेबाज का हक भी वेदांता फैशंस के पास ही है।
IPO में ऑफर फॉर सेल (OFS) का हिस्सा ज्यादा बड़ा होगा। कंपनी में केदारा कैपिटल अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। रिपोर्ट के मुताबिक केदारा कैपिटल ने वेदांता फैशन में अगस्त 2017 में 10% हिस्सेदारी के अधिग्रहण किया था, जिसके लिए 400 से 450 करोड़ रुपए का भुगतान किया था।
कंपनी कई इन्वेस्टमेंट बैंकरों से भी बातचीत कर रही है। जिसमें ICICI सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेस, IIFL कैपिटल और एक्सिस कैपिटल शामिल हैं। वेदांत फैशन का रेवेन्यू 2018 में 760.58 करोड़ रुपए रहा, जो 2019 में बढ़कर 794.91 करोड़ रुपए हो गया। प्रॉफिट भी 148.27 करोड़ रुपए से बढ़कर 182.27 करोड़ रुपए रहा था।
वेदांता फैशंस के पोर्टफोलियो में वूमेंन्स वियर ब्रांड मोहे (Mohey) और फैमिली वियर मेबाज (Mebaz) भी शामिल है। इसमें केदारा कैपिटल का इन्वेस्टमेंट है। वेदांता फैशन की स्थापना 1999 में हुई। देशभर में कंपनी के 200 से ज्यादा शहरों में 600 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं। साथ ही 3 बाहर के देशों में 11 इंटरनेशनल स्टोर हैं। UAE और अमेरिका में कंपनी का बिजनेस है।