मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ आज से, 1026 से 1080 रुपये के भाव पर 

मुंबई- फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इसमें निवेशक आगामी 27 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे। यह आईपीओ पूरी तरह से आफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इसमें कोई भी नया शेयर जारी नहीं होगा। कंपनी ने एक रुपया के अंकित मूल्य के एक शेयर के लिए प्राइस बैंड 1026 से 1080 रुपये तय किया है। इस आईपीओ प्रक्रिया के तहत कुल 40,058,844 शेयर बेचे जाएंगे। 

मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ में आप कम से कम 13 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। मतलब कि कम से कम 14,040 रुपये का निवेश करना होगा, क्योंकि इसमें एक लॉट 13 शेयरों का है। यदि इससे ज्यादा शेयरों के लिए बोली लगा रहे हैं तो 13 शेयरों के गुणक में ही बोली लगानी होगी।  

खुदरा निवेशक अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। मलतब कि उन्हें 196,560 रुपये का निवेश करना होगा। इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है। वहीं 15 फीसदी हिस्सा हाई नेटवर्थ इनडिविजुअल के लिए और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है। 

बाजार में सेल्स के हिसाब से देखें तो मैनकाइंड फार्मा देश की चौथी बड़ी कंपनी है। लेकिन यदि प्रिस्क्रिप्शन के हिसाब से देखें तो इसका देश की नंबर वन कंपनी का दावा है। मैनकाइंड फार्मा के सीईओ शीतल अरोरा का कहना है कि पूरे देश में डॉक्टरों के हर छठे प्रिस्क्रिप्शन में एक दवा मैनकाइंड फार्मा की जरूर रहती है। उनका सबसे ज्यादा फोकस घरेलू मार्केट पर है। इस समय कंपनी का घरेलू बाजार से 97 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू आता है।  

कंपनी मैनफोर्स कॉन्डोम, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज और इमरजेंसी कांट्रासिप्टिव ब्रांड अनवांटेड-72 के ब्रांड नाम से प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। कंडोम बाजार में इसकी 30 फीसदी की हिस्सेदारी है जबकि प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट के बाजार में इसकी हिस्सेदारी 80 फीसदी की है। इमरजेंसी कंट्रासेप्टिव के बाजार में इसकी हिस्सेदारी 62 फीसदी की है। इसके अलावा यह एंटएसिड पाउडर्स (गैस-ओ-फास्ट), विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट्स (हेल्थ ओके ब्रांड) और एंटी-एक्ने प्रीपेरेशंस (एक्नेस्टार ब्रांड) जैसे हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स को भी बनाकर बेचती है। 

ऑफर फॉर सेल के तहत मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरधारकों की ओर से 40,058,844 शेयर बेचे जाएंगे। प्राइस बैंड के लिहाज से इस इश्यू का साइज 4326 करोड़ के करीब है। ओएफएस के तहत जो भी शेयर बेचे जाएंगे वह उसकी पूरी धनराशि वर्तमान शेयरधारकों के पास जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत शेयर बेचने वालों में प्रोमोटर रमेश जुनेजा 37.1 लाख शेयर, राजीव जुनेजा 35.1 लाख शेयर और शीतल अरोड़ा द्वारा 29 लाख शेयर बेचे जाएंगे। इसके अलावा, केयर्नहिल सीआईपीईएफ, केयर्नहिल सीजीपीई, बेज लिमिटेड और लिंक इंवेस्टमेंट ट्रस्ट भी अपने शेयर बेच रहे हैं। राजीव जुनेजा का कहना है कि चूंकि यह आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश के रूप में है, इसलिए इससे कंपनी को कोई राशि नहीं मिलेगी और आईपीओ से जुटाई गई पूरी धनराशि शेयरधारकों के पास जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *