एसबीआई ने फिर घटाई ब्याज दर, अब 6.70 पर्सेंट पर मिलेगा लोन
मुंबई– देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने अप्रूव्ड प्रोजेक्ट्स ऑफर के तहत होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक की ब्याज दरें ऐतिहासिक रूप से और बैंकिंग इंडस्ट्री में सबसे कम है। इतना ही नहीं SBI के अप्रूव्ड प्रोजेक्ट्स के तहत लोन के लिए अप्लाई करने पर प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देना होगी। इस ऑफर का फायदा 31 मार्च 2021 तक लिया जा सकेगा।
बैंक के अनुसार 75 लाख तक के लोन पर ब्याज दर 6.7% और 75 लाख से ऊपर के लोन के लिए ब्याज दर 6.75% से शुरू होगी। अगर कोई ग्राहक योनो ऐप के जरिए लोन के लिए अप्लाई करता है तो उसे 0.50% का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। SBI होम लोन की ब्याज दरें आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करती हैं।
SBI ने होम लोन की दरों को कम करने के साथ घर खरीदारों को एक और फायदा दिया है। अब घर खरीदी के लोन पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी। यानी आपके कुल लोन पर करीबन 1% की और बचत होगी। आम तौर पर प्रोसेसिंग फीस 0.8% से 1% के बीच होती है। 20 लाख के लोन पर आपको 18 से 20 हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस चुकानी पड़ती है।
SBI ने बताया कि होम लोन सेगमेंट में उसकी बाजार हिस्सेदारी 34% है। जबकि, हर दिन औसतन करीब 1000 ग्राहकों SBI लोन प्रोसेस कर रहा है। बैंक का होम लोन बिजनेस 5 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है।