एसबीआई चेयरमैन का कार्यकाल एक साल बढ़ा, 65 साल हो सकती है रिटायरमेंट उम्र
मुंबई- केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल एक साल बढ़ाकर अगले साल अगस्त तक कर दिया है। दिनेश खारा का कार्यकाल अगले साल 63 वर्ष की आयु तक बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि खारा को 7 अक्टूबर, 2020 को तीन साल के लिए एसबीआई के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया था। नियमों के मुताबिक, एसबीआई चेयरमैन 63 साल की उम्र तक ही पद पर रह सकते हैं। हालांकि, सरकार अब एसबीआई चेयरमैन की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल करने पर विचार कर रही है। जबकि बाकी सरकारी कंपनियों के प्रमुखों की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 साल हो सकती है।
अनुभवी बैंकर खारा ने अक्टूबर 2020 में तीन साल की अवधि के लिए एसबीआई चेयरमैन का पद संभाला था। बैंक के शीर्ष पद पर प्रमोट होने से पहले, वह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंध निदेशक (वैश्विक बैंकिंग और सहायक) के रूप में कार्य कर रहे थे। एसबीआई में उनका कार्यकाल 1984 में शुरू हुआ, जब वे प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में शामिल हुए।
दिनेश खारा के नेतृत्व में एसबीआई बैंक के फाइनेंशियल रिजल्ट्स में शानदार सुधार आया है। एसबीआई का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में 50,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया, जो किसी भी बैंक द्वारा पहली बार किया गया है।