LIC ने लॉन्च की बीमा ‘ज्योति’ पॉलिसी, फिक्स्ड इनकम के रूप में मिलेगा गारंटीड रिटर्न
मुंबई– भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने नई पॉलिसी बीमा ज्योति लॉन्च की है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडीविज्युअल, लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट, लाइफ इंश्योरंस सेविंग्स प्लान है। इसमें आपको फिक्स्ड इनकम के अलावा 20 साल तक गारंटीड रिटर्न मिलता है।
यह पॉलिसी 20 साल के दौरान पॉलिसी का साल पूरा होने पर 50 रुपए प्रति हजार (यानी 5 रुपए प्रति 100 या 5%) बेसिक सम एश्योर्ड के अलावा गारंटी देता है। यानी इसमें आपको 50 रुपए प्रति हजार सम एश्योर्ड पर गारंटीड बोनस मिलेगा।
यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए है और प्रीमियम भुगतान अवधि (PPT) संबंधित पॉलिसी की शर्तों से 5 साल कम होगी। 15 साल की पॉलिसी अवधि के लिए PPT 10 साल होगी और 20 साल की पॉलिसी के लिए पीपीटी 15 साल होगी। इस पॉलिसी में मिनिमम बेसिक सम एश्योर्ड 1 लाख रुपए है जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
इस पॉलिसी से जुड़ी खास बातें 90 दिन से लेकर 60 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है। यह पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी जा सकती है। पॉलिसीधारक की आकस्मिक मृत्यू होने पर उसके परिवार को मैच्योरिटी पर पूरा पैसा दिया जाएगा। पालिसी अवधि की तुलना में 5 साल कम प्रीमियम का भुगतान करना पडे़गा। पॉलिसी अवधि के दौरान गारंटीड एडीशन 50 रुपए प्रति हजार सालाना बोनस मिलेगा। मैच्योरिटी सेटलमेंट ऑप्शन की सुविधा।

