ज्यूरिख 4,051 करो़ड़ में खरीदेगी कोटक जनरल इंश्योरेंस में 51 पर्सेंट हिस्सा
मुंबई- ज्यूरिख इंश्योरेंस ₹4,051 करोड़ में कोटक जनरल इंश्योरेंस में 51% हिस्सेदारी खरीदेगी। प्रारंभिक अधिग्रहण से तीन साल की अवधि के भीतर, ज्यूरिख इंश्योरेंस कोटक जनरल इंश्योरेंस में अतिरिक्त 19% हिस्सेदारी भी लेगा। कोटक महिंद्रा बैंक ने गुरुवार, 2 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।
कोटक जनरल इंश्योरेंस में कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड की 100% हिस्सेदारी है। ये कोटक बैंक की सब्सिडियरी कंपनी है। कोटक जनरल इंश्योरेंस को नवंबर 2015 में, इंश्योरेंस कारोबार शुरू करने का लाइसेंस मिला था। कंपनी मोटर, स्वास्थ्य, घर और कॉमर्शियल जैसे गैर-जीवन बीमा प्रोडक्ट बेचती है।
इस घोषणा के बाद, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 2% बढ़कर 1,758 रुपए पर पहुंच गए। एक दिन पहले ये 1724 रुपए पर बंद हुए थे। इस साल कंपनी ने 4% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं एक में शेयर करीब 9% गिरा है।
ज्यूरिख इंश्योरेंस ग्रुप लिमिटेड एक स्विस बीमा कंपनी है, जिसका मुख्यालय ज्यूरिख में है। इसका स्थापना करीब 150 साल पहले 1872 में हुई थी। कंपनी 200 से अधिक देशों में काम करती है और जीवन बीमा के साथ-साथ स्वास्थ्य और कारों के लिए भी बीमा प्रदान करती है। 2017 में ज्यूरिख ने कहा था कि वह चीन और भारत जैसे बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहता है। ज्यूरिख इंश्योरेंस ग्रुप लिमिटेड 200 से अधिक देशों में काम करती है।
जर्मनी की आलियांज और दक्षिण अफ्रीका की लोम्बार्ड जैसी विदेशी कंपनियां पहले से ही भारत में बैंकिंग और फाइनेंशियल ग्रुप के साथ पार्टनरशिप में काम कर रही है। भारत ने 2021 में बीमा क्षेत्र के लिए विदेशी निवेश नियमों में ढील दी थी, जिससे कंपनियों को 74% तक हिस्सा हासिल करने की अनुमति मिली, जो पहले 49% थी।