इस शेयर में 30 पर्सेंट तक का रिटर्न मिलने की ब्रोकरेज हाउसों की उम्मीद, खरीदने की सलाह दी

मुंबई– करीबन आधा दर्जन ब्रोकरेज हाउसों ने इस समय पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इन ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि आगे चलकर इसमें 30 पर्सेंट तक का रिटर्न मिल सकता है।  

जेफरीज ने कहा है कि यह शेयर 320 रुपए तक जा सकता है। यह अभी 11 गुना के वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है। इसकी कमाई में मजबूती दिख रही है। प्रभुदास लीलाधर ने इसे 351 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। हालांकि आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसे 250 रुपए का लक्ष्य दिया है। इस ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि इसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 74 पर्सेंट बढ़ा है। यह 623 करोड़ रुपए रहा है।  

हालांकि ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह लाभ उसके अनुमान से कम रहा है। उसका अनुमान 685 करोड़ रुपए का रहा है। इसलिए उसने इसके शेयर का लक्ष्य घटा दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने इसे 310 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है जबकि शेयरखान ने 285 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है।  

मंगलवार को पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर 233 रुपए पर बंद हुआ, जो मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि पिछले हफ्ते इसमें 20 पर्सेंट की गिरावट आई थी। रिजल्ट के दिन इसमें यह गिरावट दिखी थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *