इन तीन शेयरों में मिल सकता है 15 पर्सेंट तक का फायदा, अभी भी है मौका
मुंबई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने तीन शेयरों में निवेश की सलाह दी है। इनमें 15 पर्सेंट तक का फायदा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इनकी सलाह कुछ समय पहले दी गई थी, पर अभी भी ये उस लक्ष्य से पीछे हैं, जहां तक इनके जाने की उम्मीद थी।
इन तीन शेयरों में सीएसबी है। इसे 272 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई थी जो अभी 299 रुपये तक आ गया है। हालांकि यह शेयर 327 रुपये तक जा सकता है। इस आधार पर इसमें 9 पर्सेंट का मुनाफा मिल सकता है। इसका तिमाही में फायदा 132 करोड़ रुपये रहा है जबकि प्रमोटरों की हिस्सेदारी 49 पर्सेट है।
दूसरा शेयर सनोफी का है। इसे 6908 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई थी और अब यह 7124 रुपये पर है। यह शेयर 8127 रुपये तक जा सकता है। इस आधार पर इसमें 14 पर्सेंट तक का मुनाफा मिल सकता है। तिमाही में इसे 190 करोड़ का फायदा हुआ था और इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 60 पर्सेंट है।
इसी तरह मस्टेक के शेयर को 2010 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई थी। यह शेयर आगे 2367 रुपये तक जा सकता है। इस आधार पर इसमें 15 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद जताई गई है। तिमाही में इसका लाभ 14 करोड़ और प्रमोटरों की हिस्सेदारी 36 पर्सेंट रही है।