इंडिया फर्स्ट लाइफ ने लांच किया माइक्रो बचत योजना
मुंबई– बैंक ऑफ बड़ौदा एवं यूनियन बैंक की प्रमोटेड इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने माइक्रो बचत योजना नाम से नई पॉलिसी लांच की है। यह नॉन लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग लिमिटेड पे पॉलिसी है। यह जीवन में अनिश्चितताओं से रक्षा करने के लिए सुरक्षा एवं अनुशासित बचत के दोहरे फायदे देती है।
दरअसल कम मूल्य के कारण यह प्लान सुरक्षा व बचत के लिए सही विकल्प है। अचानक घटना की स्थिति में बीमा लेने वाले व्यक्ति के परिवार को वित्तीय सहायता देते हुए यह प्लान प्रीमियम चूकने के बाद भी लाइफ कवर के फायदे लगातार देते रहती है। इसके अलावा पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसके साथ पॉलिसी पर लोन की सुविधा भी मिलती है।
कंपनी के डेप्युटी सीईओ रुषभ गांधी ने कहा कि दूरदराज के इलाकों में जहां पर इनकम मिलती है, वहां ग्राहकों को माइक्रो इंश्योरेंस सोल्यूशन पेश करने के लिहाज से यह पॉलिसी लांच की गई है। यह आसान और सस्ता प्लान हमारे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों एवं कॉमन सर्विस सेंटर्स से लिया जा सकता है। कंपनी की देश के 98 पिन कोड्स तक पहुंच है। यह नया प्लान इंश्योरेंस फॉर ऑल का अपना उद्देश्य पूरा करने में मदद करेगी।
यह पॉलिसी सुविधा के अनुरूप ऑन लाइन या ऑफ लाइन खरीदी जा सकती है। यह लिमिटेड प्रीमियम देने और अन्य की शर्त पर है। एक ही पॉलिसी में 15 सालों तक बचत व सुरक्षा इस पॉलिसी में मिलती है।