सोना इस महीने 2,184 रुपए हर दस ग्राम पर महंगा हुआ, 57 हजार तक जाने की उम्मीद

मुंबई– सोना एक बार फिर 49 हजार के पार निकल गया है। वहीं इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सोना 48,975 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी की बात करें तो ये 71,575 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 

मई महीने में सोना 2,184 रुपए महंगा हुआ है। 30 अप्रैल को सोना 46,791 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 48,975 रुपए पर है। वहीं चांदी की बात करें तो 30 अप्रैल को ये 67,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो अब 71,370 रुपए पर पहुंच गई है। यानी मई में ही ये 3,570 रुपए महंगी हुई है। इससे पहले अप्रैल महीने में सोना 2,601 और चांदी 4,938 रुपए महंगी हुई थी। 

कोरोना की दूसरी लहर में सोने में फिर तेजी आ गई है। इसको देखते सोने के इस साल के आखिर तक 57 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,905 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। इस महीने की शुरुआत में ये 1,780 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था। सुरेंद्र मेहता के अनुसार इस साल के आखिर तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 2,200 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। 

कोरोना महामारी के कारण देश में महंगाई तेली से बढ़ी है। अप्रैल में लागत बढ़ने से थोक महंगाई दर 11 साल के सबसे ऊंचे स्तर 10.49% पर पहुंच गई है, जो मार्च में 7.39% रही। महंगाई बढ़ने से भी सोने में तेजी आई है। 

चीन ने क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह रोक लगा दी है। साथ ही सभी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस और पेमेंट कंपनियों पर क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन से जुड़ी सभी सर्विस बंद कर दी है। चीन की सरकार ने निवेशकों को चेताया है कि वे क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग से दूर रहें। इससे भी अब निवेशक यहां से पैसा निकालकर गोल्ड में निवेश कर रहे हैं। इससे भी गोल्ड को सर्पोट मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर कमजोर हो रहा है। इसके अलावा रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है। इससे भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *