एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लांच किया एएए बांड प्लस एसडीएल ईटीएफ 2026 मैच्योरिटी फंड
मुंबई– एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक्सिस एएए बांड प्लस एसडीएल ईटीएफ 2026 मैच्योरिटी फंड लांच किया है। यह फंड टार्गेट मैच्योरिटी ईटीएफ पहले से ही तय तारीख को बंद होगा। इस तरह से इसे तैयार किया गया है। यह डेट में निवेश करेगा। बेंचमार्क इंडेक्स की मैच्योरिटी तारीख 30 अप्रैल 2026 होगी। इस बेंचमार्क की रचना एएए सिक्योरिटीज और एसडीएल के लिए समान अलोकेशन होने से निवेशकों को उच्च क्रेडिट और विविधीकरण का पोर्टफोलियो मिलेगा।
कंपनी की ओर से जारी प्रेस बयान के मुताबिक, डेट निवेशकों को पैसिव निवेश करने का फायदा मिलेगा और 5 वर्ष की एक तय समय के लिए यह फंड उपलब्ध होगा। ईटीएफ म्यूचुअल फंड के बेंचमार्क के तहत डिजाइन किया जाता है। डेट ईटीएफ निवेशकों को स्थिर और लिक्विडिटी जैसे समीकरण देता है।
इस बारे में कंपनी के एमडी चंद्रेश निगम ने कहा कि एक जवाबदार फंड हाउस के रूप में एक्सिस म्यूचुअल फंड निवेशकों को सभी प्रकार का उत्पाद देने की आवश्यकता को समझता है। हम इस समय बेहतर उत्पाद तैयार कर रहे हैं और निवेशकों को विभिन्न तरीके से निवेश के अवसर मुहैया करा रहे हैं। यह नया फंड 23 अप्रैल से 7 मई तक खुला रहेगा।