इस शेयर ने 1.5 महीने में दिया ढाई गुना का रिटर्न, जानिए कौन सा है यह शेयर

मुंबई- न्यूरेका लिमिटेड ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है. 25 फरवरी को लिस्ट होने के बाद से अबतक यानी करीब 1.5 महीने में ही शेयर ने निवेशकों का पैसा 2.5 गुना बढ़ा दिया है। आईपीओ में कंपनी ने शेयर के लिए पर प्राइस बैंड 400 रुपये रखा था। जबकि 16 अप्रैल तक शेयर का भाव बढ़कर 1005 रुपये तक पहुंच गया है। यह इस साल रिटर्न देने के मामले में सबसे अच्छा आईपीओ रहा है। वहीं पिछले साल से अबतक की बात करें तो यह रिटर्न देने में तीसरे नंबर पर है. सिर्फ रूट मोबाइल और हैप्पिएस्ट माइंड ही इससे आगे हैं. 

न्यूरेका लिमिटेड की शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई थी और 25 फरवरी को यह बीएसई पर 59 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। आईपीओ में कंपनी ने शेयर के लिए पर प्राइस बैंड 400 रुपये रखा था। जबकि बीएसई पर शेयर 635 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के दिन शेयर करीब 67 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ। वहीं अब शेयर का भाव 1005 रुपये हो गया है। यानी इश्यू प्राइस की तुलना में 151 फीसदी ज्यादा। 

न्यूरेका लिमिटेड हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है। कंपनी का उद्देश्य बेस्ट क्वालिटी, ड्यूरेबल और इनोवेटिव वाले संसाधन देना है, जिससे उनकी लाइफ स्टाइल में सुधार हो सके। कंपनी के पास वेल डाइवर्सिफाई प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, जिसमें क्रॉनिक डिजीज प्रोडक्ट्स, आर्थोपेडिक्स प्रोडक्ट, मदर एंड चाइल्ड प्रोडक्ट, न्यूट्रिशंस सप्लीमेंट और लाइफ स्टाइल प्रोडकट शामिल हैं। इनकी मांग बढ़ी है। 

SMC ग्लोबल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का पोर्टफोलियो बेहतर तरीके से डाइवर्सिफाई है जो इसकी मजबूती है। इसलिए आगे कंपनी के बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। होम हेल्थकेयर सेग्मेंट में कंपनी की ग्रोथ अच्छी है जो आगे और बेहतर होती दिख रही है। वित्त वर्ष 2019-20 में इसका रेवेन्यू 99.48 करोड़ रुपए था। जबकि फायदा महज 6.4 करोड़ रुपए था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *