इन तीन शेयरों में मिल सकता है बेहतर रिटर्न, देखिए कौन कौन से हैं लिस्ट में
मुंबई- आज से हम आपको वीडियो में बताएंगे कि किन शेयरों में पैसे लगाना है और कब तक लगाना है और कितना फायदा आपको हो सकता है। हर दिन हम दो से तीन स्टॉक के बारे में आपको सलाह देंगे। हालांकि, यह सलाह किसी ब्रोकरेज हाउस की होगी। इसे अर्थलाभ की सलाह नहीं मानी जानी चाहिए। तो फिर चलिए आज के शेयरों की बात करते हैं जिसमें आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
इन तीनों शेयरों को 270 दिन के लिए सिफारिश की गई है। यानी जो फायदा मिलेगा, वह 270 दिनों या उससे पहले मिल जाएगा। फिर देर किस बात की, शुरु करते हैं पहले शेयर की बात एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यूनिपार्ट्स को खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 766 रुपये है जबकि अभी यह 687 रुपये है। 660 रुपये पर यह सलाह दी गई थी यानी उस स्तर से इसमें 11.38 फीसदी का फायदा मिल सकता है। मार्च तिमाही में मुनाफा 54 करोड़ रुपये था।
दूसरे शेयर की बात करें तो कंसाई नेरौलैक है। यह एक पेंट कंपनी है और इस इंडस्ट्री के उत्पादों की हमेशा मांग बनी रहती है। इसे 296 रुपये पर खरीदने की सलाह दी गई थी और इसका लक्ष्य 384 रुपये है। यानी इसमें 13.31 पर्सेंट का मुनाफा मिल सकता है। इसका मार्च तिमाही में फायदा 93 करोड़ रुपये रहा था।
तीसरा शेयर एप्टेक का है। इसे 328 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई थी और इसका लक्ष्य 385 रुपये है। यानी 13 पर्सेंट का फायदा मिलेगा। इसका मार्च तिमाही में फायदा 33 करोड़ रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की यह सलाह आप उसके एप पर भी देख सकते हैं। इन तीनों शेयरों के बारे में ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह उस इंडस्ट्री से जिसके उत्पादों की मांग हमेशा बनी रहती है। इसमें से कुछ शेयर तो बढ़ भी गए हैं।