पैसों की जरूरत के लिए कई तरह से मिलते हैं लोन
मुंबई– पैसों की जरूरज पड़ने पर कई लोग पर्सनल लोन लेते हैं। लेकिन पर्सनल लोन मिलना असान नहीं होता और इसमें आपको ज्यादा ब्याज भी देना होता है। अगर आप भी पर्सनल लोन लेने का सोच रहे हैं लेकिन लोन मिलने में परेशानी आ रही है या ज्यादा ब्याज दर पर मिल रहा है तो आप अन्य तरीकों से पैसों का इंतजाम कर सकते हैं। आपको गोल्ड लोन या फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आसानी से और कम ब्याज पर लोन मिल सकता है। हम आपको ऐसे ही 5 तरीकों के बारे में आज बता रहे हैं।
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सहित देश ज्यादातर बैंकों ने पर्सनल गोल्ड लोन की सुविधा शुरू की है। इसके तहत ग्राहक सोना रखकर कर्ज ले सकता है। SBI 7.50 की सालाना ब्याज दर पर 20 लाख रुपए तक का लोन दे रहा है। SBI के अलावा बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक बड़ोदा सहित अन्य बैंक भी गोल्ड लोन दे रहे हैं।
अपनी पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए आप बैंक से टॉप-अप होन लोन भी ले सकते हैं। ये लोन आपको कम ब्याज दर पर पैसे उपलब्ध कराता है। अगर आपने होम लोन लिया है तो बैंक से बात करके उस लोन पर आसानी से टॉप-अप करा सकते हैं। टॉप अप लोन की ब्याज दरें होम लोन से कुछ अधिक लेकिन पर्सनल लोन से कम होती हैं।
क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली वित्तीय संस्थाएं कार्डधारकों को उनके कार्ड के प्रकार, खर्च और रीपेमेंट के आधार पर लोन देते हैं। एक बार एक कार्डधारक इस कर्ज का लाभ उठा लेता है, तो उसकी क्रेडिट सीमा उस राशि से कम हो जाती है। हालांकि, कुछ कर्जदाता तय क्रेडिट लिमिट से ज्यादा और क्रेडिट कार्ड के बदले लोन देते हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इस पर लोन ले सकते हैं।
आप अपने घर या अन्य संपत्ति पर लोन ले सकते हैं। इसमें ब्याज दर लगभग 8.95% से शुरू होती है और यह कर्जदाता, कर्ज राशि और आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करता है। लोन का कार्यकाल 20 साल तक जा सकता है। लोन कितना मिलेगा ये कर्ज लेने वाले के क्रेडिट स्कोर और संपत्ति की कीमत पर निर्भर करता है।