जियो लांच करेगी दो नए डिवाइस, बुक और स्मार्टफोन पर फोकस
मुंबई– जियो का 5G फोन और लैपटॉप जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाले हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में जियो अपना पहला 5G स्मार्टफोन और कम कीमत वाला लैपटॉप जियोबुक लॉन्च कर सकती है। कहा जाता है कि यह स्मार्टफोन गूगल की साझेदारी में तैयार किया जा रहा है और रिपोर्ट के मुताबिक, यह एंड्रॉयड और एंड्रॉयड गो पर बेस्ड JioOS पर काम करेगा। एड्रॉयड गो, गूगल का लाइटवेट ओएस है, जिसे एंट्री-लेवल हार्डवेयर वाले स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है। रिपोर्ट में लैपटॉप के बारे में अधिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
इस मामले के एक अधिकारी का हवाला देते हुए, टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जियो और गूगल अभी भी इस बारे में बातचीत कर रहे हैं कि एंड्रॉयड के किस को फोन में दिया जाए। अधिकारी ने कथित तौर पर बताया है कि जियो के 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉयड गो ओएस की सुविधा मिल सकती है और यह एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशंस के साथ आ सकता है। जियो अपने कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन्स के साथ भारतीय बाजार में और बढ़त बना सकेगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रिलायंस जियो स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड-बेस्ड (JioOS) पर भी काम कर रही है।
यह पिछली रिपोर्ट के अलग है जिसमें कहा गया था कि जियो द्वारा लैपटॉप के लिए JioOS तैयार किया जा रहा है। अफवाह यह है कि रिलायंस जियो 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ, कम कीमत वाले लैपटॉप जियोबुक के निर्माण के लिए चीनी निर्माता ब्लूबैंक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी कर रही है। जियोबुक का डेवलपमेंट पिछले साल सितंबर की शुरुआत में शुरू हुआ था और अप्रैल के मध्य तक डिवाइस के वैलिडेशन टेस्ट स्टेज तक पहुंचने की उम्मीद है।
रिलायंस जियोबुक में जाहिर तौर पर एचडी (1,366×768 पिक्सल) डिस्प्ले और हुड के नीचे स्नैपड्रैगन X12 4G मोडेम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर की जोड़ी होगी। इसमें 4 जीबी तक LPDDR4x रैम और 64 जीबी तक eMMC स्टोरेज की सुविधा हो सकती है। स्मार्टफोन पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में एक मिनी-एचडीएमआई कनेक्टर, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हो सकते हैं। लैपटॉप में जियोस्टोर, जियोमीट और जियो पेजेस जैसे ऐप प्री-लोडेड मिल सकते हैं।