इस तरह से हो रही है सोने की तस्करी, 6 लोग गिरफ्तार
मुंबई– चेन्नई के अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पिछले दो दिनों में सोना और विदेशी मुद्रा की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग ढाई करोड़ रुपए का गोल्ड और 24 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा जब्त की गई है।
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शक होने पर जब संदिग्धों को रोका और उनकी तलाशी लेनी शुरू की, तो वो भी चौंक गए। गोल्ड की तस्करी करने के लिए आरोपियों ने बहुत ही अनोखा तरीका अपनाया। इसके लिए पहले सिर के ऊपरी हिस्से के बालों का मुंडन करवाया, जिसमें गोल्ड पेस्ट के पैकेट चिपकाए और फिर उसे विग से ढक दिया।
कस्टम विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी पहले ही मिल गई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए मगरुब अकबर अली और जुबेर हसन समेत 6 को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों को उनके बालों का स्टाइल देखकर संदेह हुआ। रोककर पूछताछ की गई, तो उनके हावभाव से शक गहरा गया। सामान की तलाशी लेने में कुछ हाथ नहीं लगा, लेकिन जब इनके विग निकलवाए गए, तो करोड़ों का सोना जब्त हुआ।
अधिकारियों ने तस्करों के पास से कुल ढाई करोड़ रुपए का सोना जब्त किया है। दो आरोपियों से विग के अंदर से 595 ग्राम सोना जब्त किया गया है। इसके साथ ही एक अन्य मामले में बालू गणेशन नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जो दुबई से आनेवाली उसी फ्लाइट में सवार था। गणेशन के पास से 622 ग्राम सोना जब्त किया गया, उसने इसे अपने गुदा में छिपाया था।
जब कोई व्यक्ति बिना टैक्स चुकाए विदेश से भारत में सोना लाता है तो इसे गोल्ड स्मगलिंग माना जाता है। सोने की तस्करी साफ तौर पर सीमा शुल्क अधिनियम के प्रविधानों के तहत आती है। आसानी से पैसे बनाने की लालच में लोग सोने की तस्करी करते हैं। उन्होंने कहा कि सोने पर भारत में 10.75% इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है। जोकि तस्करी की एक बड़ी वजह है। भारत में सोने पर तीन फीसदी जीएसटी भी लगता है। कारोबारी बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद होने से तस्करी बिल्कुल बंद हो गई थी।