पारले बिस्कुट के खिलाफ कोर्ट पहुंचा ओरियो, पैकेजिंग और बिस्किट की कॉपी का दावा
मुंबई-ओरियो बिस्कुट ने पारले बिस्कुट के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। यह मामला पैकेजिंग और बिस्कुट की कॉपी को लेकर है। ओरियो ने दावा किया है कि पारले के फैबियो बिस्कुट की डिजाइन बिलकुल उसके ओरियो जैसी है। भारत में बिस्कुट की डिजाइन की कापी को लेकर कई मामले पहले से भी कोर्ट में अलग-अलग कंपनियों के हैं।
इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने 12 अप्रैल को सुनवाई करने का फैसला किया है। अमेरिका की मोंडलीज इंटरनेशनल की यूनिट इंटरकांटिनेंटल ग्रेट ब्रांड्स ने ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। 9 फरवरी को इस मामले में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने ओरियो के वकील की जल्दी सुनवाई की अपील को खारिज कर दिया था और अगली सुनवाई अप्रैल में ही करने की बात कही।
मोंडलीज ने भारत में ओरियो को करीबन 10 साल पहले लांच किया था। जबकि पारले ने पिछले साल जनवरी में फैबिओ प्रोडक्ट को लांच किया था। ओरियो ने अब तक इस ब्रांड के तमाम वेरिएंट को लांच किया है। इसमें चोको क्रीम, ओरियो वैनिला आरेंज, क्रीम और स्ट्राबेरी है।
पिछले साल ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर कंज्यूमर के खिलाफ कोर्ट में केस फाइल किया था। ब्रिटानिया ने आरोप लगाया है कि फ्यूचर कंज्यूमर उसके तमाम पैकेजिंग की कॉपी कर रहा है। ब्रिटानिया ने फ्यूचर कंज्यूमर के गुड टाइम का भी उपयोग करने पर आपत्ति जताई थी। आईटीसी के खिलाफ भी ब्रिटानिया ने ऐसे ही मामले दर्ज कराए हैं।
1928 में ‘हाउस ऑफ पारले’ की स्थापना की गई थी। मालिक मोहन दयाल चौहान ने 18 साल की उम्र में गारमेंट बिजनेस के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और आगे उन्होंने कई बिजनेस को नया स्वरूप प्रदान किया। आज देश में पारले-जी के पास 130 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं और लगभग 50 लाख रिटेल स्टोर्स हैं। हर महीने पारले-जी 1 अरब से ज्यादा पैकेट बिस्कुट का उत्पादन करती है।
