मैग्मा के शेयर में एक महीने में 100% का उछाल, इनसाइडर ट्रेडिंग की हो सकती है जांच

मुंबई– मैग्मा शेयर एक हफ्ते में 55 से 93 और एक महीने में 41 से 93 रुपए पर चला गया, आज 10% बढ़ा है। आज यह 93 रुपए पर पहुंच गया है। इससे ये पता चलता है कि इसे खरीदने की खबर पहले लीक हो चुकी थी और इसलिए पिछले एक महीने से अचानक इस शेयर में खरीदी बढ़ गई है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में सेबी इसमें इनसाइडर ट्रेडिंग की जांच करे। जबकि मई में यह शेयर 12 रुपए पर था।

कोरोना की दवा बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाल की कंपनी राइजिंग सन होल्डिंग्स, मैग्मा फिनकॉर्प में 60% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह डील 3,456 करोड़ रुपए में हो सकता है। खबर के बाद मैग्मा का शेयर 10% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। अदार पूनावाला भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के मुखिया है, जो कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बना रही है।

मैग्मा फिनकॉर्प का शेयर एक हफ्ते में 55 से 93 रुपए और एक महीने में 41 से 93 रुपए तक बढ़ गया है। यह आज भी 10% ऊपर कारोबार कर रहा बढ़ा है। बाजार के जानकार मान रहे हैं कि हो सकता है कि इस डील की खबर पहले ही लीक हो चुकी थी। इसीलिए पिछले एक महीने से अचानक इस शेयर में खरीदी बढ़ गई है। मई में शेयर का दाम 12 रुपए पर था। हो सकता है कि आने वाले दिनों में मार्केट रेगुलेटर सेबी इसमें इनसाइडर ट्रेडिंग की जांच करे।

एक्सचेंज फाइलिंग में मैग्मा फिनकॉर्प ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ने डील पर सहमति दे दी है। इसके तहत राइजिंग सन होल्डिंग्स, मयंक पोद्दार और संजय चमरिया के साथ डील को मंजूरी मिली है। इसमें अदार पूनावाला की कंपनी मैग्मा फिनकॉर्प में 70 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर 45.80 करोड़ शेयर के लिए 3,456 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। साथ ही मयंक पोद्दार और संजय चमरिया डील में 3.57 करोड़ शेयर मिलेंगे। डील में डिलॉयट मुख्य वित्तीय सलाहकार है।

डील के बाद राइजिंग सन होल्डिंग्स को 60%, मयंक पोद्दार को 2.34% और संजय चमरिया को भी 2.34% की हिस्सेदारी मिलेगी, जबकि प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 13.3% रह जाएगी। हालांकि, मैग्मा फिनकॉर्प की मार्केट वैल्यू बढ़कर 6,300 करोड़ रुपए हो जाएगी। खासबात यह है कि कंपनी का नाम बदलकर पूनावाला फाइनेंस किया जाएगा। मैग्मा फिनकॉर्प के अधिग्रहण के बाद अदार पूनावाला बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *