अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस छोड़ेंगे अपना पद
मुंबई– अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने कहा है कि वे इस साल की तीसरी तिमाही में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद से हट जाएंगे। उनकी जगह पर एंडी जेसी आएंगे। हालांकि वे रिटायर नहीं होंगे। जेफ बेजोस अब बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए हैं। जेफ बेजोस ने कर्मचारियों को एक पत्र लिखकर कंपनी में एंडी जेसी की नई भूमिका के लिए उन पर विश्वास जताया है। जेसी वर्तमान में अमेजन वेब सर्विस के प्रमुख हैं।
अमेजन के कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में बेजोस ने कहा कि वह अमेजन की अहम पहल’ से जुड़े रहेंगे। अब वो अपने ‘परोपकारी प्रयासों’ की ओर अधिक ध्यान देंगे। जिसमें कि डे वन फंड, बेजोस अर्थ फंड और अंतरिक्ष रिसर्च व पत्रकारिता से जुड़ी अन्य व्यावसायिक गतिविधियां शामिल हैं। बेजोस ने लिखा कि यह रिटायर होने की बात नहीं है। मैं इन संस्थानों के प्रभाव को लेकर काफी उत्साहित हूं। जेफ बेजोस ने साल 1994 में एक ऑन लाइन बुक स्टोर के रूप में अमेजन की शुरुआत की थी। अब यह कंपनी मेगा ऑनलाइन रिटेलर में बदल गई है। यह दुनिया भर में सभी प्रकार के प्रोडक्ट बेचती है।
बेजोस ने पत्र में लिखा है कि अपनी इस नई भूमिका में, मैं अपनी पूरी ऊर्जा के साथ नए प्रोडक्ट पर ध्यान केंद्रित करुंगा। एंडी जेसी पर मुझे पूरा भरोसा है कि वे एक बेहतर लीडर साबित होंगे। जेफ बेजोस ने अपने पत्र में लिखा है कि अमेजन की यात्रा लगभग 27 साल पहले शुरू हुई थी। अमेजन केवल एक विचार था और इसका कोई नाम नहीं था। उस समय सबसे अधिक बार मुझसे यह सवाल पूछा गया था कि इंटरनेट क्या है? आज हम 13 लाख लोगों को रोजगार देते हैं। करोड़ों ग्राहकों और व्यवसायों की सेवा करते हैं। में सबसे सफल कंपनियों के रूप में पहचाने जाते हैं।
पिछले साल जमकर हुई कमाई
बेजोस ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब अमेजन ने 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त अपनी चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है। कंपनी ने 2020 के आखिरी तीन महीनों में 100 अरब डॉलर की बिक्री की है। दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन जेफ बेजोस ने वर्ष 2020 में सबसे बड़ा दान किया है। द क्रानिकल ऑफ फिलैंथ्रॉफी की लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद बेजोस ने वर्ष 2020 में जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के लिए 10 अरब डॉलर (732.39 अरब रुपए) का दान किया है।
बता दें कि जेफ बेजोस इस समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेस मैन हैं। करीबन एक महीने पहले उन्हें टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पीछे छोड़ा था। एलन मस्क की संपत्ति 190 अरब डॉलर है जबकि बेजोस की 188 अरब डॉलर है।