अदाणी समूह पर कर्ज एक साल में 21 फीसदी बढ़ा, शेयरों में गिरावट जारी
मुंबई- अदाणी समूह पर पिछले एक साल में 21 फीसदी कर्ज बढ़ गया है। इसने कुल कर्ज में से करीब 29 फीसदी कर्ज वैश्विक बैंकों से लिया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अपनी साख बचाने के लिए समूह लगातार बॉन्ड्स और कर्ज के अलावा शेयरों को गिरवी रख पैसा जुटा रहा है। इस रकम से समूह अपने कर्ज का पुनर्भुगतान कर रहा है। इसने विदेशों में भी रोड शो किया है।
एक रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि मार्च तिमाही में अदाणी समूह ने तीन अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान किया है। मार्च तिमाही में प्रमोटरों के गिरवी शेयरों में भी कमी की गई है। इसने 36 अरब रुपये के कमर्शियल पेपर का भी भुगतान किया है।