जून के बाद लौटी रौनक, अक्टूबर में एफआईआई ने 4,327 करोड़ रुपये लगाए
मुंबई: भारतीय शेयर बाजारों में तीन महीने की भारी बिकवाली बाद विदेशी निवेशकों का भरोसा फिर से बढ़ रहा है। एनएसडीएल के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने इन निवेशकों ने सेकंडरी बाजार से 4327 करोड़ रुपये का शेयर खरीदा है। प्राइमरी बाजार में 7,600 करोड़ रुपये की खरीदी की है। इस तरह कुल खरीदी 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है।
अक्तूबर की शुरुआत से सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बीएसई मिडकैप सूचकांक 3.4 और स्मॉलकैप सूचकांक 1.7 फीसदी बढ़ा है। जनवरी से अक्तूबर तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सेकंडरी मार्केट में 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर बेचे। जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। फरवरी में यह घटकर 34,574 करोड़ रुपये रहा। मार्च में 3,973 करोड़ की बिकवाली लेकिन अप्रैल में 4,223 करोड़ की खरीदी
मई में 19,880 करोड़ रुपये का निवेश, लेकिन जून में घटकर 14,590 करोड़ रुपये रह गया। जुलाई से फिर निकासी शुरू, 17,741 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अगस्त में 34,993 करोड़ रुपये की बिकवाली
सितंबर में यह बिकवाली घटकर 23,885 करोड़ रुपये रह गई। हालांकि, पूरे साल के दौरान घरेलू निवेशकों ने 6 लाख करोड़ रुपये की खरीदी की है।

