कैसिनो, ऑनलाइन गेमिंग, रेस कोर्स पर 28 फीसदी लगेगा जीएसटी
नई दिल्ली- जीएसटी लेवी की समीक्षा करने वाले मंत्रियों के समूह (जीओएम) के पैनल में कैसिनो, ऑनलाइन गैमिंग और रेस कोर्स पर जीएसटी की दर को 18 प्रतिशत से 28 प्रतिशत करने पर सहमति बन गई है।
जीएसटी की लेवी के लिए इन सेवाओं का नए सिरे से मूल्यांकन करने के लिए गठित यह पैनल एक-दो दिन में अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंप देगा। जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में रिपोर्ट पर विचार के बाद अंतिम फैसला किया जाएगा। जीओएम पैनल की एक और बैठक बुधवार को हुई। इस बैठक में इस मुद्दे पर अंतिम चर्चा के बाद रिपोर्ट तैयार कर ली गई। पैनल की अगुवाई कर रहे मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि आम सहमति बन गई है।
एक या दो दिन में पैनल अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्री को सौंप देगा। इसके बाद इसी महीने के अंत में संभावित जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि आठ सदस्यीय जीएसटी जीओएम का गठन बीते साल मई महीने में किया गया था।