एनएसडीएल आईपीओ से एसबीआई और आईडीबीआई कमाएंगे 39,900 फीसदी लाभ

मुंबई- देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और आईडीबीआई जैसे संस्थान एनएसडीएल के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ में 39,900 फीसदी फायदा कमाएंगे। इन दोनों ने दो-दो रुपये में शेयर खरीदे थे। अब इश्यू में इसे 800-800 रुपये में बेचेंगे। कंपनी का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा। हालांकि, इस इश्यू से कंपनी को कोई भी पैसा नहीं मिलेगा, क्योंकि सारे पहले के संस्थागत निवेशक अपना हिस्सा बेच रहे हैं।

एसबीआई इसमें 80 लाख रुपये के निवेश पर 320 करोड़ रुपये कमाएगा। आईडीबीआई बैंक 4.44 करोड़ के निवेश पर 1,776 करोड़, यूनियन बैंक 26 लाख के निवेश पर 40 करोड़ और एचडीएफसी बैंक 108 करोड़ के निवेश पर 139 करोड़ रुपये कमाएगा। एनएसई 24 फीसदी हिस्सा 1,418 करोड़ में बेच रहा है। 6,415 फीसदी का मुनाफा होगा।

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लि (एनएसडीएल) आईपीओ से 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस आईपीओ में एसबीआई 40 लाख शेयर बेच रहा है। एसबीआई और आईडीबीआई बैंक एनएसडीएल के शुरुआती संस्थागत निवेशक हैं। इस इश्यू में जिन निवेशकों ने शुरूआत में निवेश किया था, उनको इस समय भारी-भरकम लाभ मिल रहा है। सेबी के नियमों के अनुसार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और आईडीबीआई बैंक जैसी कंपनियों को किसी भी संस्थान में अपनी हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से कम करनी होती है। इसके परिणामस्वरूप यह रणनीतिक विनिवेश हो रहा है।

एनएसडीएल ने आईपीओ में शेयर का भाव 760-800 रुपये तय किया है। गैर-सूचीबद्ध बाजार में इसका भाव 1,025 रुपये है। यानी उसकी तुलना में इश्यू में 22 फीसदी कम भाव रखा गया है। पहले यह 1,275 रुपये तक चला गया था। ऐसा पहले भी देखा गया है। टाटा टेक्नोलॉजी, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और पीबी फिनटेक जैसी कंपनियों ने भी आईपीओ में शेयरों की कीमत गैर-सूचीबद्ध बाजार से कम रखी थी। इसका फायदा ये होता है कि लिस्टिंग पर शेयर में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

शेयरों के सूचीबद्ध होने के बाद एनएसडीएल की बाजार पूंजी 16,000 करोड़ रुपये होगी। 2024-25 में इसका शुद्ध लाभ 343 करोड़ रुपये रहा। राजस्व 1,535 करोड़ रुपये रहा। देश में दो डिपॉजिटरीज कंपनियां हैं। सीडीएसएल यानी सेंट्रल डिपॉजिटरीज इंडिया लि और एनएसडीएल। सीडीएसएल पहले से ही सूचीबद्ध है। इसे बीएसई ने शुरू किया था। एनएसडीएल को एनएसई ने शुरू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *