सुवेन फार्मा में सरकार ने दी 9,589 करोड़ रुपये की एफडीआई को मंजूरी

मुंबई- कैबिनेट कमिटी ऑन इकनॉमिक अफेयर्स ने बुधवार को सुवेन फार्मास्युटिकल्स में 9,589 करोड़ रुपये तक के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट (FDI) को मंजूरी दे दी है। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंशन पर करेगी। इससे देश में नौकरियों के नए अवसर बनेंगे।  

बता दें कि सुवेन लाइफसाइंसेज साइप्रस की बेरहायन्दा लिमिटेड के अंतर्गत आने वाली कंपनी है। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह मंजूरी अनिवार्य खुली पेशकश के माध्यम से मौजूदा प्रवर्तक शेयरधारकों और सार्वजनिक शेयरधारकों से शेयरों के हस्तांतरण के माध्यम से बेरयांडा लिमिटेड द्वारा सुवेन फार्मास्युटिकल्स के 76.1 प्रतिशत शेयर के अधिग्रहण के लिये है। 

प्रस्ताव का आकलन बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और अन्य संबंधित एजेंसिया कर चुकी हैं। बयान के अनुसार, सुवेन में कुल विदेशी निवेश 90.1 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। 

बयान के अनुसार, बेरहायन्दा लिमिटेड में संपूर्ण निवेश एडवेंट फंड्स के पास है, जो विभिन्न लिमिटेड पार्टनर्स (एलपी) से निवेश एकत्र करता है। एडवेंट फंड्स का प्रबंधन अमेरिका में निगमित इकाई एडवेंट इंटरनेशनल कॉरपोरेशन द्वारा किया जाता है। 1984 में स्थापित एडवेंट इंटरनेशनल कॉरपोरेशन ने 42 देशों में लगभग 75 अरब डॉलर का निवेश किया है। 

प्रस्ताव में कहा गया है कि संबंधित विभागों, आरबीआई और सेबी की तरफ से प्रस्ताव की जांच के बाद मंजूरी दी गई है। यह इस संबंध में लागू सभी नियमों के पूरा होने पर निर्भर है। औषधि क्षेत्र में कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पिछले पांच साल (2018-19 से 2022-23) के दौरान 43,713 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष में इस क्षेत्र के एफडीआई में 58 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *