इन शेयरों में मिल सकता है अच्छा मुनाफा, ब्रोकरेज फर्मों ने दी खरीदने की सलाह
मुंबई- पावर सेक्टर की महारत्न कंपनी NTPC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज बुलिश हैं। पिछले कुछ समय से इस दिग्गज पावर पीएसयू स्टॉक में करेक्शन यानी गिरावट देखी गई है। 16 जून के कारोबार में एनटीपीस के शेयर 0.53% की तेजी के साथ 333.75 रुपये पर बंद हुआ।
शेयर का 52 सप्ताह का हाई 448.30 रुपये है। इस तरह से NTPC का शेयर अपने एक साल के हाई से 25.66% टूट चुका है। इस गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज ने NTPC के स्टॉक पर खरीदने की सलाह दी है। अनुमान है कि यह शेयर आगे 365 रुपये पर जा सकता है।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज के विश्लेषक एनटीपीसी के स्टॉक पर बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि हाल ही में शेयर की कीमत में गिरावट आई है। हमें लगता है कि अब इसका मौजूदा भाव निवेश के लिए अच्छा मौका है। इसलिए हम इस शेयर को खरीदने करने की सलाह देते हैं।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि एनटीपीसी ने थर्मल और नवीकरणीय ऊर्जा (RE) दोनों क्षेत्रों में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया है। इसके साथ ही कंपनी अब परमाणु ऊर्जा के विस्तार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। ऊर्जा उत्पादन के इन विविध स्रोतों में विस्तार से NTPC की दीर्घकालिक वृद्धि को समर्थन मिलेगा।
पावर सेक्टर की इस दिग्गज सरकारी कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ काफी मजबूत है। हाल ही में NTPC ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया था। Q4FY25 में कंपनी ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 22% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है, जो बेहतर ऑपरेशन का परिणाम है।