पर्सनल लोन की वृद्धि दर में भारी गिरावट, जनवरी में घटकर 14.2 फीसदी
मुंबई। वाहनों और क्रेडिट कार्ड के बकाये में कमी से जनवरी के पहले पखवाड़े तक पर्सनल लोन की वृद्धि दर घटकर 14.2 फीसदी पर आ गई है। एक साल पहले समान अवधि में यह दर 18.2 फीसदी रही थी।
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, गैर-खाद्य क्षेत्र को दिए गए कर्ज की वृद्धि दर 12.5 फीसदी रही है जो एक साल पहले समान अवधि में 16.2 फीसदी रही थी। रिपोर्ट के अनुसार, 24 जनवरी, 2025 को समाप्त पखवाड़े में कृषि और संबंधित गतिविधियों के लिए ऋण में 12.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। एक साल पहले यह 20 फीसदी थी। उद्योग को दिया गया कर्ज मामूली बढ़कर 8.2 फीसदी रहा है।
आरबीआई ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा, प्रमुख उद्योगों में पेट्रोलियम, कोयला उत्पाद और परमाणु ईंधन, बुनियादी धातु और धातु उत्पाद, केमिकल और रासायनिक उत्पाद और सभी इंजीनियरिंग के बकाया कर्ज में कमी आई है। आरबीआई ने यह आंकड़ा 41 चुनिंदा वाणिज्यिक बैंकों के आधार पर जारी किया है।