ब्याज मार्जिन बढ़ने से एसबीआई का लाभ 84 फीसदी बढ़कर 16,891 करोड़

मुंबई। ब्याज मार्जिन में तेजी से देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 84 फीसदी बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये रहा है। कुल आय बढ़कर 1,28,467 करोड़ रुपये रही है। ब्याज आय 1.07 लाख करोड़ से बढ़कर 1.18 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

बैंक ने बताया, शुद्ध बुरा फंसा कर्ज (एनपीए) घटकर 0.53 फीसदी रह गया है। छोटे एवं मझोले उद्योगों के कर्ज में सबसे अधिक 19 फीसदी की वृद्धि रही है। कृषि में 15.31 फीसदी की तेजी रही। कुल कर्ज 13.49 फीसदी बढ़कर 40.68 लाख करोड़, खुदरा कर्ज 11.65 फीसदी बढ़कर 14.47 लाख करोड़ रुपये रहा है। होम लोन 14.26 फीसदी तेजी के साथ 7.93 लाख करोड़ रुपये रहा। कुल जमा 9.81 फीसदी बढ़कर 52 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है।

एयरटेल का मुनाफा 5 गुना बढ़कर 16,134 करोड़ रुपये हो गया है। कुल राजस्व 45,129 करोड़ रुपये रहा जो 19 फीसदी की वृद्धि रही। एक साल पहले की समान अवधि में 2,442 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। प्रति ग्राहक कमाई 208 रुपये से बढ़कर 245 रुपये पर पहुंच गई है। कंपनी के मुनाफे में इतनी वृद्धि इसलिए हुई क्योंकि इंडस टावर्स में बिकी हिस्सेदारी से इसे एकमुश्त लाभ हुआ है।

उधर, आईटीसी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 7.27 प्रतिशत घटकर 5,013.16 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,406.52 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आईटीसी की परिचालन आय 9.05 प्रतिशत बढ़कर 20,349.96 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 18,660.37 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल व्यय 12.18 प्रतिशत बढ़कर 14,413.66 करोड़ रुपये हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *