देश में 15 रुपये लीटर बिक सकता है पेट्रोल, नितिन गडकरी ने दिया ये बयान 

मुंबई- देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक साल से भी अधिक समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आसपास बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में पिछले एक साल में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला है लेकिन अपने यहां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।  

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मानें तो अगले कुछ महीनों में देश में पेट्रोल की कीमत 15 रुपये लीटर पर आ सकती है। उनका कहना है कि देश में पूरी तरह इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहन लाए जाएंगे। वह अगस्त में टोयोटा कंपनी की कैमरी कार को लॉन्च करेंगे जो 60 परसेंट इथेनॉल और 40 परसेंट बिजली पर चलेगी। 

गडकरी ने हाल में एक कार्यक्रम में कहा, ‘किसान केवल अन्नदाता नहीं, ऊर्जादाता बनेगा, ये हमारी सरकार की सोच है। मैं अगस्त में टोयोटा कंपनी की गाड़ियों को लॉन्च कर रहा हूं। अब कैमरी और इनोवा जैसी गाड़ियों किसानों द्वारा तैयार किए गए इथेनॉल पर चलेगी। 60 परसेंट इथेनॉल और 40 परसेंट बिजली। इसका एवरेज निकाला जाए तो 15 रुपये लीटर पेट्रोल का भाव होगा। इससे जनता का भला होगा।  

किसान ऊर्जादाता बनेगा, देश का प्रदूषण कम होगा। इम्पोर्ट कम होगा। 16 लाख करोड़ रुपये का इम्पोर्ट है। उसके बजाय यह पैसा किसानों के घर में जाएगा। गांव समृद्ध होंगे। गांव के किसान के बेटे को रोजगार मिलेगा।’ वित्त वर्ष 2022-23 में भारत ने 158 अरब डॉलर का कच्चा तेल मंगाया था जबकि 2021-22 में यह रकम 121 अरब डॉलर थी।  

हाल में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि अगर कच्चे तेल की कीमत स्थिर रहती है तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती करने का फैसला कर सकती हैं। अगर अगली तिमाही में इन कंपनियों का परफॉरमेंस ठीक रहता है तो वे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने के लिए बेहतर स्थिति में होंगी। 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आखिरी बार पिछले साल अप्रैल में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव किया था। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर है। इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और फिर अगले साल देश में आम चुनाव होंगे। इसलिए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी की जा सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *