मुंबई में ऑटो रिक्शा और टैक्सी का किराया होगा महंगा, एक फरवरी से लागू
मुंबई- मुंबई में एक फरवरी से ऑटो रिक्शा और टैक्सी के लिए ज्यादा किराया देना होगा। अब काली-पीली टैक्सी से सफर करने पर न्यूनतम किराया 31 रुपये देना होगा। वहीं ऑटोरिक्शा (Auto Rikshaw) से यात्रा पर न्यूनतम किराया 26 रुपये देना होगा।
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री ने बताया कि महिलाओं को आधे दाम पर टिकट मिलते रहेंगे। साथ ही बुजुर्गों के लिए मुफ्त सफर का प्रावधान जारी रहेगा। मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) की बैठक में टैक्सी और ऑटोरिक्सा का किराया बढ़ाने की मंजूरी दे गई। डेढ़ किलोमीटर दूरी के लिए काली-पीली टैक्सी का न्यूनतम किराया अब 28 रुपये की जगह 32 रुपये होगा। जबकि इतनी ही दूरी के लिए ऑटोरिक्शा का किराया 23 रुपये की जगह अब 26 रुपये देना होगा।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुंबईकरों को बड़ा झटका लगा है। मुंबई में बसों के साथ टैक्सी और ऑटोरिक्शा का किराया बढ़ा दिया गया है। बसों में भी 15 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। परिवहन विभाग ने यह भी कहा है कि मेट्रो 3 लाइन के पहले चरण के लिए लास्ट-माइल कनेक्टिविटी में सुधार के लिए पांच मेट्रो 3 स्टेशनों के बाहर सात नए ऑटो स्टैंड बनाए जा सकते हैं। यह मेट्रो लाइन आरे से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स तक जाती है। पूर्वी और पश्चिरी उपनगरों के साथ-साथ ठाणे, कल्याण और वसई में व्यस्त मार्गों पर 30 से अधिक नियमित और शेयर ऑटो-टैक्सी स्टैंड शुरू करेगा।