90 घंटे काम करने वाले एलएंडटी चेयरमैन लेते हैं हर महीने के 51 करोड़
मुंबई- इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। कर्मचारियों को 90 घंटे काम करने की नसीहत देने वाले सुब्रमण्यम ने कहा, अगर उनका बस चलता तो वह रविवार को भी कर्मचारियों को ऑफिस बुलाकर उनसे काम करवाते। वीडियो में वह कर्मचारियों से कह रहे हैं, ‘घर पर बैठकर आप क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? चलो, ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो।’
कंपनी की सालना रिपोर्ट के मुताबिक सुब्रह्मण्यम को 2023-24 में 51 करोड़ रुपये की सैलरी मिली जो कंपनी को कर्मचारियों की औसत सैलरी से 534.47 गुना ज्यादा है। सुब्रह्मण्यम को इस दौरान बेस सैलरी के रूप में ₹3.6 करोड़, भत्तों के रूप में ₹1.67 करोड़ और कमीशन के रूप में ₹35.28 करोड़ रुपये मिले। साथ ही उन्हें ₹10.5 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट बेनिफिट भी मिला। इस तरह उनके खाते में कुल 51.05 करोड़ रुपये आए जो साल 2022-23 की तुलना में 43.11 फीसदी अधिक है।
फाइनेंशियल ईयर 2024 में लार्सन एंड टुब्रो के कर्मचारियों का औसत वेतन 9.55 लाख रुपये रहा। यही वजह है कि सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अरबपति कारोबारी हर्ष गोयनका ने सुब्रह्मण्यम के बयान की आलोचना की है।
डॉ पूर्णिमा नाम की एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘आपकी कंपनी में काम करने वाले मेहनती लोगों के पास घर पर काम करने के लिए 7-8 नौकर नहीं हैं। अपने युवा कर्मचारियों को परिवार के साथ जीवन का आनंद लेने दीजिए। उन्हें रविवार को काम करने या परिवार के साथ छुट्टी मनाने का विकल्प दीजिए। परिवार के साथ वक्त बिताना भी उतना ही जरूरी है जितना काम और पैसा।’ सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि हफ्ते में 90 घंटे काम करने के बाद आपके पास परिवार के लिए समय कहां बचेगा।