इस साल बिकेंगी 90 लाख एसी, गर्मी की वजह से बढ़ी मांग
नई दिल्ली। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लांसेस मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) का अनुमान है कि इस पूरे साल में देश में 90 लाख एसी की बिक्री होगी। अप्रैल महीने में करीबन 17.5 लाख एसी की बिक्री हुई है। यह किसी एक महीने में अब तक का रिकॉर्ड है।
हालांकि कुछ उत्पादों की उपलब्धता न होने से अगले कुछ महीने में मांग को पूरा करने में दिक्कत हो सकती है। खासकर 5 स्टार वाली एसी की ज्यादा मांग होती है और इसी की आपूर्ति में समस्या हो सकती है। क्योंकि इस समय इसके कंट्रोलर्स और कंप्रेसर्स की कमी है।
सीईएएमए के मुताबिक, आवासीय एसी की बिक्री अप्रैल 2021 में 8 लाख की हुई थी जबकि अप्रैल, 2019 में 12 लाख के आस-पास की बिक्री हुई थी। 2019 की तुलना में इस साल 30-35 फीसदी और 2021 की तुलना में करीबन दोगुना की वृद्धि दिखी है।
सीईएएमए के मुताबिक, इस बार जल्दी गर्मी आ जाने से मांग में तेजी आई है, जिससे यह कोरोना के पहले के स्तर से भी ज्यादा बिकी है। ऐसा अनुमान है कि मई और जून में भी एसी की अच्छी मांग रहेगी। सीईएमए ने कहा कि कंप्रेसर और कंट्रोलर्स मूलरूप से चीन से आते हैं और इसकी कमी पहले से ही है। इसलिए आपूर्ति में समस्या आ सकती है।
पिछले 18-20 महीने में एसी की कीमतें भी 15 फीसदी तक बढ़ी हैं। क्योंकि कच्ची सामग्रियों की कीमतें, कच्चे तेल के भाव और वैश्विक स्तर पर किराये के बढ़ने से इसका असर एसी के बनाने पर दिखा है। आने वाले महीने में भी एसी बनाने वाली कंपनियां 2 से 4 फीसदी तक कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही हैं।