इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश बन गया 11 लाख रुपये, यह है अभी भाव

मुंबई- ओके प्ले इंडिया लिमिटेड (OK Play India Ltd) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। गुरुवार को भी इस शेयर में काफी तेजी आई। इसमें करीब 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इसके साथ इसकी कीमत 18.35 रुपये हो गई है। इस शेयर ने निवेशकों के एक लाख रुपये को 11 लाख रुपये में बदल दिया है।

इस शेयर ने निवेशकों को एक महीने में करीब 46 फीसदी का फायदा दिया है। दो महीने में इसने 65 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। एक साल में इसका रिटर्न करीब 27 फीसदी रहा है। 3 साल पहले इसकी कीमत करीब 3 रुपये थी। अब 18.35 रुपये हो गई है। ऐसे में इसने इन तीन वर्षों में 500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इतने समय में इसने एक लाख रुपये के निवेश पर निवेशकों को 5 लाख रुपये का मुनाफा दिया है।

5 साल पहले इसके शेयर की कीमत 1.68 रुपये थी। ऐसे में इसने अब तक निवेशकों को 992 फीसदी का प्रॉफिट दिया है। अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज इनकी वैल्यू करीब 11 लाख रुपये होती।

यह कंपनी खिलौने बनाती है। साथ ही छोटे बच्चों के लिए स्कूल फर्नीचर आदि भी बनाती है। ये फर्नीचर प्लास्टिक के बने होते हैं। इनके अलावा बच्चों के खेलने के लिए स्लाइड और झूले जैसी भी कई तरह की चीजें बनाती है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 554.69 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *