117 रुपये का शेयर गिरकर आ गया 12 रुपये पर, सेबी की रडार पर कंपनी 

मुंबई- ब्राइटकाम ग्रुप के शेयर में पिछले एक साल से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। यह शेयर 100 रुपये से टूटकर सीधे 12.65 रुपये पर पहुंच चुका है। पिछले पांच दिनों से स्टॉक में लगातार लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है। अब यह कंपनी सेबी की रडार पर भी आ चुकी है। एक समय इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया था। 

कंपनी के शेयरों में जहां लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्केट रेगुलेटर सेबी ने ब्राइटकॉम ग्रुप को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। कंपनी का शेयर बीते 17 दिसंबर 2021 को 117.66 रुपये के भाव पर था। अब लगातार गिरावट के बाद शेयर की कीमत 12.65 रुपये रह गई है। निवेशकों को इस शेयर में 90 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। बता दें कंपनी का कारोबार ब्राजिल, यूके, चीली, यूएस, अर्जेंटिना आदि कई देशों में फैला हुआ है। 

ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले पांच दिनों से शेयरों में लगातार लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है। यह शेयर पांच दिनों में 21.18 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है। शेयर खरीदने को कोई निवेशक तैयार नहीं है। वहीं पिछले एक महीने की बात करें तो यह शेयर 33.60% तक नीचे गिर चुका है। बीते छह महीनों में शेयर 64.47% तक लुढ़क चुका है। पिछले एक साल में स्टॉक में -86.27% की गिरावट आ चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *