नए साल के लिए फ्लाइट्स का किराया 20 हजार और होटलों के दाम आसमान
मुंबई- नए साल की छुट्टियां बिताने के लिए लोगों की तैयारी जोरों पर है। इसका असर यह हुआ है कि देश के प्रमुख स्थानों के लिए फ्लाइट्स और होटलों के किराये आसमान पर पहुंच गए हैं। आम दिनों की तुलना में ये किराये 50 से लेकर 100 फीसदी तक बढ़ गए हैं। प्रमुख स्थानों में श्रीनगर, लेह, शिमला, कुल्लू, बाणडोगरा और जैसलमेर शामिल हैं।
प्रमुख वेबसाइटों पर इन स्थानों के लिए फ्लाइट्स और होटलों के किराये को जब देखा गया तो आम दिनों की तुलना में इसमें जबरदस्त वृद्धि हुई है। उदाहरण के तौर पर दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट्स का किराया 29-30 दिसंबर को 19,674 रुपये है। एक जनवरी को यह 6,000 रुपये हो जाता है। यहां द ललित होटल का एक रात का किराया 33,000 रुपये से ज्यादा है। ताज का किराया 41,300 रुपये और रेडिसन का 24,000 रुपये है।
इसी तरह, 29-30 दिसंबर को दिल्ली से शिमला की फ्लाइट का किराया 15,750 रुपये है। एक जनवरी को यह घटकर 8,925 रुपये हो जाता है। यहां ओबेराय का एक रात का किराया 35,000 रुपये और रेडिसन जस का 38,518 रुपये है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का भी यही हाल है। दिल्ली से कुल्लू का किराया 29-30 दिसंबर को 21,809 और 17,609 रुपये है। एक जनवरी को यही टिकट 9,419 रुपये है। टियारा होटल का किराया 23,000 रुपये और नेचर विला का किराया 27,000 रुपये है।
दिल्ली से लेह की फ्लाइट का किराया 29-30 दिसंबर को 12,704 रुपये है। एक जनवरी को यह 5,917 रुपये है। यहां भी तमाम होटल पूरी तरह भर चुके हैं। होटलों का किराया 20,000 से ऊपर ही है। सिक्किम के लिए बाणडोगरा की फ्लाइट का किराया दिल्ली से 11,000 रुपये है जो आम दिनों में 6,000 रुपये के आस पास होता है।
राजस्थान का जैसलमेर सबसे महंगा पर्यटक स्थल है। यहां 29-30 दिसंबर को दिल्ली से फ्लाइट का किराया 18 से 21 हजार रुपये है। एक जनवरी को यही टिकट 5,900 रुपये में उपलब्ध है। यहां होटलों के किराये भी ज्यादा हैं। एक रात का किराया जैसलमेर मैरिएट का 39,625 रुपये और रंगमहल का 30,000 रुपये है।
होटल कारोबारियों का कहना है कि सैलानियों का आगमन आमतौर पर 30 दिसंबर को होता है। हालांकि, बुकिंग काफी पहले ही हो जाती है। 30 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक के तीन दिनों में जो कारोबार होता है, वह करीब-करीब एक तिमाही के बराबर हो जाता है।