59 फीसदी कंपनियां बढ़ाएंगी कर्मचारियों की संख्या, विनिर्माण में 7 पर्सेंट होगी
मुंबई- अर्थव्यवस्था में तेजी के चलते अक्तूबर से लेकर अगले साल मार्च तक 59 प्रतिशत नियोक्ता कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही हैं। 22 प्रतिशत नियोक्ता अपने वर्तमान कर्मचारी स्तर को बनाए रखेंगे। टीमलीज ने 20 शहरों के 23 उद्योगों के 1,307 नियोक्ताओं से के साथ सर्वे में कहा, लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स और विनिर्माण क्षेत्रों में 7.1 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद है।
सर्वे के मुताबिक, वृद्धि मुख्य रूप से लॉजिस्टिक्स, ई-वाहन, इसके बुनियादी ढांचे, कृषि व कृषि केमिकल और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में ज्यादा भर्तियां होंगी, क्योंकि ये क्षेत्र बुनियादी ढांचे और टेक्नोलॉजी में भारी निवेश कर रहे हैं। लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की 69 प्रतिशत कंपनियां कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही हैं।
राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारों का लक्ष्य विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स में 10 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां और 30 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करना है। सेमीकंडक्टर मिशन का लक्ष्य 1.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश के माध्यम से 2025 तक 80,000 नौकरियां जोड़ना है।
रिपोर्ट के अनुसार, ब्रॉडबैंड और 5जी नेटवर्क सहित तेजी से डिजिटल विस्तार से पांच वर्षों में फाइबर स्थापना, रखरखाव तथा मरम्मत क्षेत्रों में करीब एक लाख नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है। भारत का दूरसंचार बाजार 2024 में 48.61 अरब डॉलर और 2029 तक 76.16 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।