ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 10 पर्सेंट टूटा, 157 से गिरकर अब 90 रुपये पर आया
मुंबई- ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के स्टॉक ने लिस्टिंग वाले दिन दमदार प्रदर्शन करके सभी को चौंका दिया था। सिर्फ 76 रुपये पर लिस्ट हुआ ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक तेजी से उछाल मारता हुआ 157.4 रुपये तक पहुंच गया था।
इस समय इसमें करीब 43 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। सोमवार को भी कंपनी का स्टॉक करीब 8 फीसदी नीचे गया। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और टीवीएस मोटर (TVS Motor) द्वारा ईवी प्रोडक्ट्स पर ध्यान देने के चलते कंपनी मार्केट शेयर भी गंवाती जा रही है। साथ ही इस पर खराब सर्विस के आरोप भी लग रहे हैं।
सोमवार को शेयर मार्केट में भारी गिरावट आई। कारोबार खत्म होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 638 अंकों की गिरावट के साथ 81050 प्वॉइंट पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 198 अंकों की गिरावट के साथ 24,817 प्वॉइंट पर बंद हुआ है।