600 रुपये का यह शेयर गिरकर आ गया तीन रुपये पर, देखिए क्या है हाल
मुंबई- फ्यूचर ग्रुप की कंपनी फ्यूचर रिटेल का शेयर कभी छह सौ रुपये के ऊपर कारोबार करने वाला यह शेयर अभी तीन रुपये के स्तर पर आ चुका है। इस शेयर में लगातार लोअर सर्किट देखने को मिला है। इसमें निवेश करने वालों के पैसे डूब गए हैं।
फ्यूचर ग्रुप की कंपनी फ्यूचर रिटेल के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। 24 नवंबर 2017 को यह शेयर करीब 645 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं सोमवार को यह शेयर 3 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है। हालांकि पिछले कुछ समय से शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। आज यह शेयर 5 फीसदी के उछाल के साथ अपर सर्किट पर लगा हुआ है। इसमें भारी खरीदारी देखने को मिल रही है।
पिछले 5 दिनों से शेयर में अपर सर्किट लग रहे हैं। इसमें 17 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है। यह शेयर 3 अप्रैल 2023 को अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर 2.10 रुपये पर आ गया था। वहीं 13 जुलाई 2022 को शेयर की कीमत 7.70 रुपये थी। यह इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है।