जीएसटी में मिल सकती है राहत, स्लैब बदलाव पर 25 सितंबर को होगी बैठक
नई दिल्ली। जीएसटी को तर्कसंकत बनाने के लिए मंत्री समूह यानी जीओएम 25 सितंबर को गोवा में बैठक करेगा। इसमें स्लैब और दरों पर चर्चा होगी। अगर बदलाव होता है तो इससे राहत मिल सकती है। एक अधिकारी के मुताबिक, पिछली बैठक 22 अगस्त को हुई थी और इसकी रिपोर्ट 9 सितंबर को सौंपी गई थी।
अगस्त की बैठक के दौरान, जीओएम ने केंद्र और राज्यों के टैक्स अधिकारियों वाली फिटमेंट समिति को कुछ वस्तुओं पर कर की दर परिवर्तन के प्रभाव का विश्लेषण करने और आंकड़े जुटाने का काम सौंपा था। अभी जीएसटी दरों के चार स्लैब हैं। इसमें 5, 12, 18 और 28 फीसदी हैं। 12 और 18 फीसदी टैक्स स्लैब के विलय की बात चल रही है।