दिल्ली में सस्ते में मिल रहा है घर, 34,000 मकान को पहले आओ पहले पाओ

मुंबई- दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी है। दिल्‍ली विकास प्राधिकरण (DDA) सस्ते घरों का तोहफा लाया है। DDA ने अपने बिना बिके घरों को बेचने और दिल्ली में सस्ते घरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तीन योजनाओं के तहत करीब 40,000 फ्लैट निकाले हैं। डीडीए इन घरों को सस्ती कीमतों पर बेच रहा है, खासकर LIG और MIG कैटेगरी में। इनमें से कई फ्लैट दिल्ली के प्रमुख इलाकों में हैं, जहां दिल्ली मेट्रो जैसी आधुनिक परिवहन व्यवस्था मौजूद है।

पहली योजना DDA सस्‍ता घर आवास योजना, 2024 के तहत लगभग 34,000 फ्लैट ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दिए जा रहे हैं। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये है। ये उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, सीरसपुर, रोहिणी, नरेला और लोकनायकपुरम में स्थित हैं। ये फ्लैट कम आय वर्ग (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए हैं। इन्‍हें रियायती दरों पर दिया जा रहा है।

दूसरी योजना डीडीडी सामान्य आवास योजना 2024 के तहत 5,400 फ्लैट पेश किए जा रहे हैं। ये फ्लैट उच्च आय वर्ग (HIG), मध्यम आय वर्ग (MIG) और LIG वर्गों में विभाजित हैं। जसोला, नरेला और लोकनायकपुरम जैसे प्रमुख इलाकों में स्थित इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये है। घरों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से राहत देने के लिए इन फ्लैट्स की कीमत 2023 की दरों पर रखी गई है।

एक अन्‍य आवास योजना DDA द्वारका आवास योजना 2024 के तहत तेजी से विकसित हो रहे द्वारका उप-नगर में 173 फ्लैट पेश किए जा रहे हैं। MIG और LIG श्रेणियों में आने वाले ये फ्लैट द्वारका के सेक्टर 14, 16B और 19B में स्थित हैं। इनकी कीमत 1.28 करोड़ रुपये और उससे अधिक है।

DDA के अनुसार, ये रेडी-टू-मूव-इन, फ्रीहोल्ड संपत्तियां बाजार में 15% की छूट पर बेची जा रही हैं। DDA का कहना है, ‘रेडी-टू-मूव-इन, फ्रीहोल्ड संपत्तियां बाजार में 15% की छूट पर बेची जा रही हैं।’ अपनी इन्वेंट्री को खाली करने के अलावा ये योजनाएं दिल्ली में किफायती घर पाने में लोगों की मदद करेंगी, जहां निजी बिल्डर्स केवल 2 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले लग्जरी घरों पर फोकस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *