टाटा मोटर्स का मुनाफा 74 पर्सेंट की तेजी के साथ 5,566 करोड़ रुपये के पार
मुंबई- ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 5,566 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 74% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,203 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 1.08 लाख करोड़ रुपए की कमाई (रेवेन्यू जनरेट) की है। एक साल पहले की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 1.02 लाख करोड़ रुपए की कमाई की थी। सालाना आधार पर इस बार यह 5.68% बढ़ा है।
टाटा मोटर्स के बोर्ड ने कंपनी के डिमर्जर को मंजूरी दे दी है। डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बंट जाएगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अगले 12 से 15 महीनों में इसकी प्रोसेस पूरी होने की उम्मीद है । इसके अलाव टाटा मोटर्स फाइनेंस का टाटा कैपिटल के साथ मर्जर का प्रोसेस भी चल रहा है। यह अगले 9 से 12 महीनों में पूरी हो जाएगी।