टमाटर, प्याज और आलू ने बिगाड़ा बजट, महंगाई फिर 5 पर्सेंट से ऊपर पहुंची

मुंबई- खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उछाल के चलते खुदरा महंगाई दर एक बार फिर 5 फीसदी के पार जा पहुंची है। जून 2024 में खुदरा महंगाई दर 5.08 फीसदी रही है जो मई 2024 में 4.80 फीसदी रही थी। खाद्य महंगाई दर में इजाफा देखने को मिला है और ये 9 फीसदी के पार चला गया है। जून में खाद्य महंगाई दर 9.36 फीसदी रही है जो मई में 8.83 फीसदी रही थी।

सांख्यिकी मंत्रालय के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उछाल के चलते खुदरा महंगाई दर 5.08 फीसदी रही है जो मई में 4.75 फीसदी रही थी जिसे अब रिवाइज कर 4.80 फीसदी कर दिया गया है। एक साल पहले जून 2023 में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी रही थी। जून महीने में खाद्य महंगाई दर 9.36 फीसदी रही है जो मई में 8.83 फीसदी रही थी। जून 2023 में खाद्य महंगाई दर 4.31 फीसदी रही थी।

देश के कई इलाकों में तेज बारिश के चलते सब्जियों की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है जिसके चलते साग-सब्जियां महंगी हुई है। जून में सब्जियों की महंगाई दर 29.32 फीसदी रही है जो मई में 27.33 फीसदी रही थी। दालों की महंगाई दर जून में 16.07 फीसदी रही है जो मई में 17.14 फीसदी रही थी। जून में दालों की महंगाई में मामूली कमी आई है।

जून में फलों की महंगाई दर 7.1 फीसदी रही है जो मई में 6.68 फीसदी रही थी। अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 8.75 फीसदी रही है जो मई में 8.69 फीसदी रही थी। चीनी की महंगाई दर 5.83 फीसदी रही है जो मई में 5.70 फीसदी रही थी। अंडों की महंगाई दर में गिरावट आई है और ये 3.99 फीसदी रही है जो मई में 7.62 फीसदी रही थी।

खुदरा महंगाई दर में उछाल आरबीआई के लिए बड़ा झटका है। आरबीआई की कोशिश इसे 4 फीसदी तक लाने पर था लेकिन यूटर्न लेते हुए खुदरा महंगाई दर फिर से 5 फीसदी के ऊपर चला गया है। ऐसे में आरबीआई की ओर से पॉलिसी रेट्स में कटौती की संभावनाओं पर भी ब्रेक लग गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *