कंपनियों के नतीजे, वैश्विक कारक और एफआईआई से तय होगी बाजार की चाल 

मुंबई- शेयर बाजार में पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद इस हफ्ते कई कारक बाजार की चाल तय करेंगे। विदेशी निवेश, कंपनियों के तिमाही नतीजे और वैश्विक कारकों से बाजार की चाल पर असर दिख सकता है। इससे बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेंक्स पिछले हफ्ते 298 अंक गिरकर बंद हुआ था। विश्लेषकों के मुताबिक, मैक्रोइकनॉमिक के आंकड़े, कच्चे तेल की कीमतें, वैश्विक बाजारों के रुझान और घरेलू निवेशकों की गतिविधियों से भी बाजार पर असर दिखेगा। इस हफ्ते भारत पेट्रोलियम, अशोक लेलैंड, हिंडालको, ऑयल इंडिया, एलआईसी, वोडाफोन, ओएनजीसी सहित अन्य बड़ी कंपनियों के परिणाम आएंगे। 

शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 70,487 करोड़ रुपये की कमी आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूंजी 27,941 करोड़ घटकर 16.52 लाख करोड़ रही जबकि टीसीएस की पूंजी 19 हजार करोड़ घटकर 11.78 लाख करोड़ रह गई। एचडीएफसी बैंक की पूंजी में 10,527 करोड़ की गिरावट आई और एचडीएफसी लि की पूंजी 9,585 करोड़ घटकर 4,99,848 करोड़ रुपये रह गई। 

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस महीने में अब तक शेयर बाजार में 30,945 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके साथ ही इस साल में कुल निवेश 16,365 करोड़ रुपये हो गया है। अप्रैल में इन्होंने 11,630 करोड़ और मार्च में 7,936 करोड़ का निवेश किया था। 

इस हफ्ते शेयर मार्केट में 4 एसएमई इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) आएंगे। इसमें वसा डेंटिसिटी, हेमंत सर्जिकल, क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग लिमिटेड और प्रोवेंटस एग्रोकॉम हैं। वसा का इश्यू मंगलवार से खुलकर 25 मई को बंद होगा। 121-128 के भाव पर 54 करोड़ जुटाएगी। इसकी डेंटल प्रोडक्ट में ई-कॉमर्स में मौजूदगी है। इसके पास कंज्यूमेबल, इंस्ट्रूमेंट, इक्विपमेंट जैसे प्रोडक्ट हैं। बीआरएलएम हेम सिक्योरिटीज है।  

वसा के पास 300 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड हैं और 10 हजार से ज्यादा डेंटल प्रोडक्ट हैं। कंपनी के पास 13000 वर्ग फुट का सेंट्रलाइज्ड वितरण हब है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में दो लाख से ज्यादा ऑर्डर की डिलीवरी की थी। वित्त वर्ष 2021-22 में राजस्व 76.92 करोड़ और मुनाफा 5.40 करोड़ रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *