अनंत अंबानी की शादी में मुंबई एयरपोर्ट भी होगा जाम, उतरेंगे सैकड़ों फ्लाइट

मुंबई- मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शुक्रवार को मुंबई में शादी होने जा रही है। इसके लिए दुनियाभर की कई जानी-मानी हस्तियों को न्योता भेजा गया है। इनमें राजनीति और बिजनस जगत के कई दिग्गज शामिल हैं। अंबानी परिवार ने मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए तीन फाल्कन-2000 विमानों को किराये पर लिया है। साथ ही इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर 100 से अधिक प्राइवेट विमानों के आने की संभावना है।

अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को होगी। इसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा। ये सभी प्रोग्राम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे। चार्टर कंपनी क्लब वन एयर के सीईओ राजन मेहरा ने कहा कि अंबानी परिवार ने उनकी कंपनी के तीन फाल्कन-2000 विमानों को किराये पर लिया है। इस समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से मेहमान आ रहे हैं और हर एयरक्राफ्ट को कई ट्रिप लगाने होंगे।

आधुनिक सुविधाओं से लेस बिजनस जेट में दस यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। इसे फ्रांस की कंपनी दसॉ एविएशन ने विकसित किया है। यह वही कंपनी है जिससे भारत में रफाल फाइटर विमान खरीदा है। साथ ही अंबानी परिवार की शादी के लिए कई मेहमानों के प्राइवेट विमानों से पहुंचने की उम्मीद है। मेहरा ने कहा कि इस समारोह के लिए 100 प्राइवेट जेट्स के मुंबई आने की संभावना है।

अनंत और राधिका की शादी के लिए कई ग्लोबल कंपनियों के प्रमुखों को भी बुलाया गया है। इनमें सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नसर, एचएसबीसी ग्रुप के चेयरमैन मार्क टकर, एडोबी के सीईओ शांतनु नारायण, मॉर्गन स्टेनली के एमडी माइकल ग्रिम्स, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली, मुबादला के एमडी खालदून अल मुबारक, बीपी के सीईओ मरे औचिनक्लोस, लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जेम्स टैक्लेट, एरिक्सन के सीईओ बोर्ज एकहोम और टेमासेक के सीईओ दिलहान पिल्ले शामिल हैं।

इसके साथ ही एचपी के प्रेजिडेंट एनरिक लोरेस, एडीआईए बोर्ड के सदस्य खलील मोहम्मद शरीफ फौलाथी, कुवैत निवेश प्राधिकरण के एमडी बदर मोहम्मद अल-साद, नोकिया के प्रेजिडेंट टॉमी उइटो, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन की सीईओ एम्मा वाल्म्सली, जीआईसी के सीईओ लिम चाउ किआट और मोएलिस एंड कंपनी के वाइस चेयरमैन एरिक कैंटर को भी न्योता दिया गया है।

इस हाई-प्रोफाइल शादी के दौरान वेन्यू के आसपास की सड़कों पर भारी ट्रैफिक की संभावना को देखते हुए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। मुंबई पुलिस का कहना है कि 12 से 15 जुलाई को दोपहर बाद एक बजे से मध्यरात्रि तक केवल शादी समारोह में जाने वाली गाड़ियों को ही जाने की छूट होगी। इस दौरान दूसरी गाड़ियों को वहां से गुजरने की अनुमति नहीं होगी। बीकेसी के आसपास की सड़कों पर पहले ही ट्रैफिक धीमा हो गया है। वहां डेकोरेटिव लाइट्स लगाई जा रही है और लाल फूलों से सजावट की जा रही है। अंबानी परिवार के 27 मंजिला घर एंटिलिया के बाहर पेड़ों को भी रंगीन लाइट्स से सजाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *