2006 के बाद 18 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई कर्मचारियों की नियुक्ति
मुंबई- देश के विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की कारोबारी गतिविधियों में जून में बढ़त हुई है। इस वजह से कर्मचारियों की नियुक्तियां अप्रैल, 2006 के बाद सबसे तेज गति से बढ़कर 18 वर्ष के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। एचएसबीसी के पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बिक्री और नए ऑर्डर बढ़ने के कारण रोजगार में बढ़त देखने को मिली है।
सेवा क्षेत्र का पीएमआई इस साल जून में बढ़कर 60.4 हो गया है, जो मई 2024 में 60.2 पर था। विनिर्माण पीएमआई जून में बढ़कर 58.5 हो गया है, जो पिछले महीने 57.5 पर था। मई में विनिर्माण गतिविधियां गिरकर तीन महीने के निचले स्तर 57.5 पर पहुंच गई थी। इसकी वजह भारी गर्मी थी, जिसके कारण वॉल्यूम पर असर हुआ। कड़ी प्रतिद्वंदिता और गर्मी के कारण सेवा क्षेत्र की वृद्धि मई में गिरकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गई थी।
एचएसबीसी में वैश्विक अर्थशास्त्री मैत्रेयी दास ने कहा, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में बढ़त होने के कारण संयुक्त पीएमआई में जून में बढ़ी है। जून में लगातार 22वें महीने नए निर्यात ऑर्डर बढ़े और मजबूत बने रहे। हालांकि पिछले महीने रिकॉर्ड वृद्धि के बाद गति थोड़ी कम हो गई। नए निर्यात ऑर्डर में जून में हल्का धीमापन देखने को मिला है। हालांकि, यह इस सीरीज में दूसरी सबसे तेज वृद्धि थी। सर्वे में भाग लेने वाले पैनलिस्ट ने कहा, जून में इनपुट की लागत में कमी आई है। हालांकि, मजदूर और कच्चे माल की लागत अभी भी बढ़ी हुई है। विनिर्माण कंपनियां उच्च लागत को अपने ग्राहकों तक आसानी से स्थानांतरित कर रही हैं।