मुकेश अंबानी चीन की कंपनी से मिलाए हाथ, इस सेक्टर में करेंगे बड़ा धमाका
मुंबई- मुकेश अंबानी रिटेल कारोबार में बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने चीन की कंपनी शीन के साथ लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है। इस समझौते के तहत चीन की ऑनलाइन फास्ट फैशन रिटेलर कंपनी शीन अपनी टेक्निक शेयर करेगी।
शीन कंपनी का समझौता मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के साथ हुआ है। इस समझौते के तहत चीन की यह कंपनी भारत में अपने कदम रखने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड भारत के ग्राहकों के लिए अलग से sheinindia.in नाम से ऐप शुरू करेगी।
बता दें कि चीन की शीन कंपनी को भारत में बैन कर दिया गया था। पिछले करीब तीन वर्षों से कंपनी पर बैन लगा था। दरअसल भारत सरकार ने चीन से सीमा पर तनाव के बाद जून 2020 में शीन कंपनी को बैन कर दिया था। अब रिलांयस रिटेल के साथ साझेदारी के साथ शीन फिर से भारत में कामकाज शुरू करने जा रही है।
चीन की कंपनी शीन सस्ती कीमतों पर ट्रेंडिंग और स्टाइलिशन कपड़े उपलब्ध कराती है। इस वजह से यह महिलाओं के बीच काफी फेमस है। शीन लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म में से एक है। चीन की कंपनी शीन अभी यूएसए में ओवर सोर्सिंग के रूप में कुछ बाजारों में जांच का सामना कर रही है।