चार माह में भारत ने आयात किया 4,172 टन चांदी, इसलिए बढ़ रही कीमत
मुंबई। सोलर पैनल की ओर से बढ़ी मांग और निवेशकों की ओर से बड़े पैमाने पर हो रही खरीदी से भारत ने इस साल पहले चार महीने में 4,172 टन चांदी का आयात किया है। एक साल पहले जनवरी-अप्रैल के दौरान केवल 455 टन ही चांदी का आयात हुआ था। इसमें से आधा आयात कम आयात शुल्क के कारण संयुक्त अरब अमीरात से हुआ है।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 2023 में जितनी चांदी आयात हुई थी, उससे ज्यादा इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच ही हो गई है। 2023 में कुल 3,625 टन चांदी आयात की गई थी। ऐसे में आयात में वृद्धि से वैश्विक कीमतों में तेजी आ सकती है।
एक निजी सर्राफा आयातक के डीलर ने बताया, औद्योगिक और निवेश की मांग चांदी के आयात को बढ़ा रही है। पिछले एक दशक में चांदी की कीमतों ने सोने की तुलना में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। फिर भी, निवेशकों को लगता है कि इस साल यह सोने की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगी। अभी चांदी 96,000 रुपये प्रति किलो के करीब है।