निफ्टी पहली बार 23,000 के पार पहुंचा, 9 दिन में सेंसेक्स 3,700 अंक बढ़ा
मुंबई- बीएसई सेंसेक्स के 75,000 के पार जाने के बाद एनएसई के निफ्टी ने भी 23,000 का आंकड़ा पार कर नया इतिहास रच दिया। हालांकि, एफएमसीजी, आईटी और हेल्थकेयर शेयरों में मुनाफा वसूली के चलते कारोबार के अंत में यह मामूली गिरकर 23,000 के नीचे बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स शुक्रवार को 7.65 अंक गिरकर 75,410.39 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी 10.55 अंक गिरकर 22,957.10 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 9 शेयर तेजी में और 21 गिरावट में रहे। बढ़ने वालों में प्रमुख रूप से एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एयरटेल, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी रहे।
गिरनेवालों में टेक महिंद्रा, आईटीसी टीसीएस, टाइटन और एशियन पेंट्स रहे। कुल 3,945 शेयरों में कारोबार। 1,598 तेजी में। 2,254 गिरावट में। बाजार पूंजी मामूली घटकर 419.99 लाख करोड़ रुपये रही। विदेशी निवेशकों ने 945 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
उधर, निफ्टी ने दिन में 22,908 का निचला स्तर और 23,026 का ऊपरी स्तर बनाया। इसके 50 शेयरों में 17 तेजी में व 32 गिरावट में रहे। निफ्टी मिडकैप सिलेक्ट, निफ्टी नेक्स्ट50, बैंक और वित्तीय सेवाओं के सूचकांक तेजी में रहे।
डॉलर की तुलना में रुपया लगातार चौथे दिन बढ़त में रहा। शुक्रवार को 18 पैसे मजबूत होकर 83.11 पर बंद हुआ। यह 15 दिसंबर के बाद किसी एक दिन की सर्वाधिक बढ़त है। बाजार की तेजी, स्थिर सरकार की उम्मीद और आरबीआई के 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश से रुपये में बढ़त देखी गई। दिन भर के कारोबार में यह 83.03 से 83.26 के बीच रहा। पिछले चार कारोबारी सत्रों में यह 39 पैसा मजबूत हुआ है।
नकदी संकट में घिरी वोडाफोन आइडिया का शेयर 7.54 फीसदी तेजी के साथ 15.11 रुपये पर पहुंच गया। इससे कंपनी की पूंजी एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इसे खरीदने की सलाह दी है। इसलिए शेयरों में जोरदार खरीदी देखी गई।